
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर दिनदहाड़े जमकर आतंक मचाया। और एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। महर्षि स्कूल रोड मंगला निवासी सुबोध पांडे की पत्नी अस्पताल में भर्ती हैं ।बुधवार को जब सुबोध पांडे अस्पताल गए थे तो उनकी छोटी बहन घर में थी। सुबह लगभग 12:00 बजे उनकी बहन अपूर्वा खाना खाने चाचा के घर चली गई इस दौरान सूने मकान को देखकर चोरों ने घर पर धावा बोल दिया और ताला तोड़कर यहां से 7 तोला सोने के जेवर और तीस हजार नगद रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। कुछ देर बाद जब अपूर्वा घर लौटी तो मकान का ताला टूटा देख कर उन्हें चोरी का अंदेशा हुआ। इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दे दी गई है ।कुल मिलाकर सूना मकान छोड़ना पांडे परिवार को महंगा पड़ गया और चोरों ने यहां से लाखों रुपए की चोरी की और नौ दो ग्यारह हो गए।
Advertisement
Advertisement





