राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर विशेष अभियान….जागरूकता रथ को दिखाई गई हरी झंडी

Spread the love

बिलासपुर– प्रदेशभर में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में सीएमएचओ डॉ अनिल श्रीवास्तव ने जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में आगामी दिनों तक चलने कार्यक्रम की औपचारिक रूप से शुरुआत की। इसके अलावा जिले में 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नाशक दवा का वितरण स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया। जहा शुक्रवार को बच्चों को पेट के कीड़ों के संक्रमण से बचाने के लिए जिले के बच्चों को कृमिनाशक दवा एलबेंडाजोल खिलाई गई। इस दौरान सीएमएचओ डॉ अनिल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि खून की कमी और कुपोषण से लड़ने के लिए उक्त दिवस स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाया जा रहा है, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग की समान भागीदारी है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के सयुक्त तत्वाधान में जिले के बच्चों को निःशुल्क एलबेंडाजोल गोली खिलाकर कृमि संक्रमण से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में इसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने 7 लाख 18 हजार 232 बच्चो को दवाई देने का लक्ष्य रखा है। वहीं जो बच्चे शुक्रवार को छूट जाएंगे तो उन्हें 14 सितंबर को मॉप अप राउंड में दवा दी जाएगी।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *