बिलासपुर- बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई पर सियासत गरमा गई है. इसे लेकर बिलासपुर में यंग मोहम्मडन क्लब एवम साझा मोर्चा ने रैली निकाली जिसमे उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है. यंग मोहम्मडन क्लब एवम साझा मोर्चा ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि लाल किले की प्राचीर से नारीशक्ति के विषय में की गई उनकी बात सही है या फिर बिलकिस बानो मामले के दोषियों को रिहा करने का गुजरात की भाजपा सरकार का फैसला सही है?
इस जन आक्रोश रैली प्रदर्शन में बिलासपुर शहर एवम बाहर के अन्य संगठनों ने हिस्सा लिया जिसमे यंग मोहम्मडन क्लब,गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS),आगाज़ सोशल यूथ वेलफेयर सोसायटी, एसटी एससी ओबीसी माइनॉरिटी महासंघ, किसान मजदूर महासंघ, भीम आर्मी, , फातिमा शेख सावित्री फुले काउंसलिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर,सतनामी समाज,बामसेफ बौद्ध समाज, अंबेडकर युवा मंच, भारतीय बौद्ध महासभा, पब्लिक यूनियन सिविल लिबर्टी, फाइट अगेंस्ट इंजस्टिस, इनायत इंडिया फाउंडेशन ,वी एस फाउंडेशन शामिल रहे ।
यह जन आक्रोश रैली तैयबा चौक से होते हुवे सत्यम चौक गोल बाज़ार होते हुवे नेहरू चौक फिर कलेक्टर कार्यालय जाकर कलेक्टर महोदय के हाथ में ज्ञापन सौंपा और बिल्किस बानो और अन्य मुद्दों की बात उनके सामने रखी जिसने कलेक्टर महोदय जी ने संज्ञान लेने का आश्वासन दिया इस पूरे कार्यक्रम में यंग मोहमदन क्लब के सरपरस्त खालिद खान जी ,जहेर आगा साहब,लखन सुबोध , प्रियंका शुक्ला , शकील खान,कारी गुलाम ईशा साहब,शाहरुख अली , रमीज अली , मुकीम खान , कुणाल बंजारे , जुलेखा शेख , इमरान खान,जाहिद खान,आसिफ भाभा,संजीत बंजारे,सूरज सोनवानी,श्याम मूरत कौशिकआदि समस्त संगठन शामिल रहे।
Advertisement
Advertisement