ढेंका सब स्टेशन में डबल लाइन सप्लाई की व्यवस्था, अब अघोषित बिजली कटौती से मिलेगी राहत

Spread the love

बिलासपुर – शहर से लगे ढेंका उप कद्र के बिजली उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने विभाग ने उप केंद्र में डबल लाइन सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित की है पूर्व में ढेंका उप केंद्र में बिजली की सप्लाई तोरवा फीडर से दी जाती थी जहां आए दिन क्षेत्र के लाल खदान, महमंद और ढेंका गांव के ग्रामीणों को अघोषित बिजली कटौती से दो-चार होना पड़ता था। जिसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के आला अफसरों से भी की गई थी। इसके मद्देनजर तोरवा संभाग के कार्यपालन यंत्री पी वी एस राजकुमार द्वारा मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत 33/ 11 केवी ढेंका उपकेंद्र में डबल लाइन सप्लाई के लिए टेंडर की प्रक्रिया का प्रस्ताव रखा था। जिस पर ई डी के अप्रूवल के बाद मस्तूरी फीडर से दूसरी लाइन सप्लाई करने सहमति बनी उक्त कार्य को त्वरित रूप से पूरा करते हुए शनिवार को बिजली विभाग की टीम ने मस्तूरी फीडर से भी नई लाइन की सप्लाई ढेंका उप केंद्र में शुरू कर दी है। यानी कि किसी कारणवश तोरवा फीडर से बिजली की सप्लाई बंद होती है तो ढेंका उपकेंद्र के बिजली उपभोक्ताओं को तत्काल ही मस्तूरी फीडर से आने वाली लाइन के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जाएगी। इससे कहीं ना कहीं क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली गुल की समस्या से निजात मिलेगी।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Advertisement

Tanay
Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *