बिलासपुर– छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने मेडिसिन विभाग में पीजी की आठ सीटों की मान्यता दे दी है। यह मान्यता सिम्स के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है। क्योंकि इन सीटों के लिए प्रबंधन लंबे अरसे से उम्मीद लगाए बैठा था। लेकिन बीते सालो में कही न कही खामियों के कारण मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा पीजी सीटों की मान्यता अपेक्षा अनुसार प्रबंधन को नहीं मिल पाती थी। देर सवेर ही सही इस सत्र 8 पीजी सीटों के लिए मान्यता मिल गई है। सिम्स प्रबंधन के अनुसार वर्तमान में सिम्स के पास पीजी के 36 सीटें हैं। मेडिसीन डिपार्टमेंट की 8 सीट मिलाकर अब पीजी की 44 सीटें हो जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार अब सिम्स में क्रमश क्लीनिकल सीट पर पीजी की मान्यता मिल रही है। अभी तक सर्जरी विभाग, स्त्री रोग विभाग, मनोरोग विभाग, टीवी एवं चेस्ट विभाग, चर्म रोग विभाग एवं निश्चेतक विभाग, मनोरोग, शरीर क्रिया विज्ञान विभाग, स्त्री रोग और सर्जरी विभाग में सीटें मिल चुकी हैं। आगे भी सीटों में बढ़ोतरी करने की तैयारी चल रही है। सिम्स में एमबीबीएस के लिए 180 सीटें है। पहले यहां केवल 100 सीटों पर ही एडमिशन लिया जाता था, दो साल पहले ही सीटों की संख्या बढ़ाकर 150 कर दी फिर ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत सिम्स को 30 सीटों पर और एडमिशन लेने की अनुमति प्रदान कर दी गई। सिम्स में 180 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई कराई जा रही है। इसे 200 करने के लिए प्रबंधन ने आवेदन किया है। जल्द एमसीआई की टीम निरीक्षण करने कॉलेज आने वाली है। जिसको लेकर युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement