बिलासपुर – रोटरी ई क्लब, बिलासपुर यूनाइटेड की ओर से विकलांग चेतना परिषद के सहयोग से दिव्यांगों के लिए कृत्रिम हाथ-पैर प्रत्यारोपण शिविर शुक्रवार को भी जारी रहा है। जहां रोटरी ई क्लब के सभी सदस्यों के उपस्थिति में तीसरे दिन 80 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पैर प्रत्यारोपण किया गया। शुक्रवार को अयोजित इस शिविर में मुख्यातिथि के रुप में रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शशांक रस्तोगी पहुंचे थे। जिन्होंने क्लब द्वारा ऐसे समाज सेवी काम भविष्य में भी करने की बात कही है। सीपत-कोनी बाई पास रोड, मोपका स्थित गीतादेवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल में मंगलवार से शुरू इस शिविर में लगभग 150 दिव्यांगों ने पंजीयन कराया है। जिनमे से घुटने के नीचे के प्रत्यारोपण को सफ़लता पूर्व किया गया। यही नहीं पंजीकृत दिव्यांगों को रोटरी क्लब के द्वारा जीवन निर्वहन के लिए संसाधनों के साथ सार्थक सहयोग भी किया गया है जिसमें भिलाई की एक दिव्यांग महिला को रोजगार मिल सका तो वही चिरमिरी की एक अनपढ़ महिला को उसका खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए क्लब के सदस्यों ने जिम्मेदारी उठाई है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक शिविर में 150 -75 हितग्राहियों के कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण हेतु डाक्टर्स द्वारा जाँच व नाप-जोख किया गया, जिन्हें शिविर के अन्तिम दिन तक कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे।
Advertisement
Advertisement