सीएचएमओ ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण… अटैच कर्मचारियों को अपनी जगह भेजने निर्देश..

Spread the love

बिलासपुर – डॉ अनिल श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शनिवार को बिल्हा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकरभाठा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दगौरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरतोरी का औचक निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर के लगातार औचक निरीक्षण की वजह से अधिकांश कर्मचारी मौके पर अपने कार्यस्थल पर उपस्थित पाए गए । कुछ कर्मचारी मौके पर अनुपस्थित पाए गए । जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दगौरी के निरीक्षण के दौरान उन्हें पता चला कि यहां के 5 कर्मचारी अन्य स्थानों पर संलग्न होकर कार्य कर रहे हैं ,इस पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने खंड चिकित्सा अधिकारी बिल्हा को तत्काल संलग्न कर्मचारियों को मूल पदस्थापना स्थल हेतु कार्य मुक्त करने निर्देशित किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार हेतु आए मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा किया तथा उन्हें उपचार संबंधी सुविधाओं और असुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार का प्रदर्शन अस्पताल परिसर में किए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सुझाव- शिकायत पेटी लगाए जाने हेतु कहा गया। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में फायर ऑडिट एवं बायो मेडिकल वेस्ट की भी जानकारी ली गई। मरीजों की सुविधाओं एवं सुरक्षा हेतु विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *