शोधकर्ताओं ने बताया है कि जब पूरी दुनिया में लाखों मानव कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हैं और 1 मिलियन से ज्यादा लोग मारे गए हैं, वहां केवल कुछ ऐसे पालतू जानवरों (Pet Animals) की रिपोर्ट है जो स्वाभाविक रूप से संक्रमित हो गए हैं.
एक नई वैज्ञानिक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण बिल्लियों (Cats) और कुत्तों (Dogs) को हो सकता है. हालांकि, बिल्लियों में एक मजबूत, सुरक्षात्मक प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) होती है इसलिए मानव टीके के लिए उन्हें अध्ययन के लायक बना सकती है. अभी भी यह कोई ठोस सबूत के साथ नहीं कह सकता है कि पालतू जानवरों (Pet Animals) ने मनुष्यों में वायरस (Virus) फैलाया है. हालांकि बिल्लियां वायरस फैलाती हैं और अन्य बिल्लियों को संक्रमित करती हैं. नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि संक्रमित कुत्ते अपने श्वसन तंत्र या अन्य किसी माध्यम से वायरस नहीं फैलाते. हालांकि कुछ अन्य अध्ययनों में अलग-अलग परिणाम मिले हैं. स्टडी में न तो बिल्लियों और न ही कुत्तों में कोई बीमारी दिखाई दी है.
Advertisement
Advertisement