बिलासपुर-जिले के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज के लिए पहुच रहे मरीजो को उपचार नही मिल पा रहा है। यहाँ न तो डॉक्टर आते हैं और न तो अन्य स्टॉफ ऐसे में मजबूरन मिलो दूर सफर तय कर मरीजो को बिलासपुर सिम्स आना पड़ रहा। स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर स्टाफ की मनमानी का खुलासा सोमवार को सीएमएचओ के निरीक्षण के दौरान हुआ। जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ, आयुष चिकित्सा अधिकारी, फिजियोथेरेपिस्ट, एमएलटी सहित 9 स्टॉफ नदारद थे। जिसपर सीएमएचओ डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव ने सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।इस दौरान उन्होंने कहा कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से लगातार ऐसी शिकायत मिल रही कि यहाँ ज्यादातर कर्मचारी अनुपस्थिति रहते हैं। जबकि तनख्वाह पूरी ले रहे हैं लेकिन अब ऐसा नही होगा। जो कर्मचारी काम मे लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सीएमएचओ के निर्देश पर रतनपुर के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अविनाश सिंह ने 9 स्टाफ को नोटिस जारी किया है। यदि जानकारी संतोषजनक नही मिला तो इन कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
Advertisement
जननी शिशु कार्यक्रम की ड्यूटी छोड़ हो गई नदारद डॉ झा
प्रत्येक माह गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत सभी ब्लॉक व सीएससी स्तर पर महिला डॉक्टरों की ड्यूटी लगा कर गर्भवती महिलाओं का जांच किया जाता है कोटा ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य रतनपुर के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा डॉक्टर नेहल झा की ड्यूटी लगाई गई थी डॉक्टर झा भी ड्यूटी से नदारद थी जिसके कारण गर्भवती महिलाओं को जांच कराने और स्वास्थ्य केंद्र में भटकना पड़ रहा था डॉक्टर झा 11:00 बजे ओपीडी में पहुंची जिसके बाद कुछ गर्भवती महिलाओं का जांच कर 1:00 बजे दोपहर फिर वह ओपीडी छोड़ कर चली गई जिससे दूर ग्रामीण अंचल से आए गर्भवती मरीजों को जांच के लिए भटकना पड़ा।
Advertisement
Advertisement
खादय एवं औषधि प्रशासन और मलेरिया कार्यालय का किया गया निरीक्षण..
सोमवार को सीएमएचओ डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव ने खादय एवं औषधि प्रशासन और मलेरिया कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिसमे खादय एवं औषधि प्रशासन विभाग में 15 मे से केवल एक कर्मचारी ही उपस्थित मिला। इसी तरह मलेरिया कार्यालय में 18 मेरे से केवल तीन कर्मचारी उपस्थित थे। जिसको लेकर सीएमएचओ डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव को जिम्मेदार अफसरों को जमकर फटकार लगाई है। जबकि अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
Advertisement
इन कर्मचारियों को जारी हुआ नोटिस- डॉ.शीला साहा, स्त्री रोग विशेषज्ञ- डॉ. नेहल झा, स्त्री रोग विशेषज्ञ- डॉ. शिल्पा मिश्रा, आयुष चिकित्सा अधिकारी- डॉ. प्रांजल सिंह, फिजियोथेपिस्ट- सुनीता सिंह फार्मासिस्ट- सुधा मिश्रा, पर्यवेक्षक- शैल मरावी , एल एक व्ही- शिवकुमार नागरची, एमल्टी- सीताराम पटेल, एमल्टी-रविन्द्र गेंदले सहायक औषधि नियंत्रक – चन्द्रकला ठाकुर , औषधि निरीक्षक- श्पीयुष जायसवाल औषधि निरीक्षक- सोनम जैन औषधि निरीक्षक- अश्विनी कुमार औषधि निरीक्षक- संघर्ष मिश्रा एफएसओ – देवेन्द्र कुमार विंध्यराज एफएसओ – मोहित बेहरा एफएसओ -अविशा मरावी एफएसओ- सोमेन्द्र ध्रुव सहायक ग्रेड 02.- रवि यादव सहायक ग्रेड- निधि जायसवाल नमूना सहायक- प्रतीक तिवारी नमूना सहायक- मनीष पैकरा सहायक ग्रेड 03