
सिरगिट्टी क्षेत्र के पौड़ी में 52 परि नचाते हुए 6 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा ।इनके पास से नकद रकम जप्त की गई है ।मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पोड़ी में कई दिनों से बाहर से आकर लोग फड़ दांव लगा रहे हैं ।वहीं मंगलवार को भी यहां जुआरियों की महफिल जमा होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी जिसे देखकर जुआरी भागने लगे पुलिस ने दौड़ाकर राकेश सिंह ,प्रमोद विनायक ,विवेक गोरे ,चांद शंकर सोन खटीक कुल 6 जुआरियों को पकड़ लिया जिनके पास से 8000 रुपए की राशि जब्त की गई है।
Advertisement
Advertisement





