बिलासपुर– जिले में आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रुप में परिवर्तित हुए तीन शासकीय स्कूलों के जीर्णोद्धार करने को लेकर नगर निगम और शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं इसी कड़ी में सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक और नगर निगम के इंजीनियर सयुक्त रूप से स्कूलों का निरीक्षण किया। इसमें तिलकनगर और अंबेडकर का प्रमुखता से निरीक्षण किया गया। जहा के भवन और क्लास रूम की स्ट्रक्चर सहित अतरिक्त भवन निर्माण के मद्दे नजर आवश्यक जानकारी शिक्षा विभाग और नगर निगम के संयुक्त दल ने एकत्रित किया। इस दौरान दोनों ही स्कूल प्रांगण और छात्रों के आवागमन सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने जरूरी संसाधनों को लेकर स्कूल प्राचार्य से भी चर्चा की गई। जहां तिलक नगर स्कूल में कई समस्याएं प्रकाश में आई,जिसमें पार्किंग व्यवस्था,खेल मैदान, मध्यान भोजन के लिए जगह नहीं होने जैसी समस्या शामिल हैं। जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने अस्थाई रूप से जल्द व्यवस्था करने के बाद कही है उन्होंने कहा कि मध्यान भोजन के लिए तिलक नगर स्कूल के बगल में स्थित मैदान में सेड लगवाया जाएगा। जहां बच्चों के मध्यान भोजन के उचित व्यवस्था हो सकेगी। यही नहीं स्कूल के समीप में अतिरिक्त भवन निर्माण की भी रूपरेखा जल्द ही तैयार होने के बात उन्होंने कही है इसी तरह अंबेडकर स्कूल में भी अतिरिक्त भवन निर्माण करने की जरूरत समझी जा रही है ताकि से छात्रों को स्मार्ट रूम और अत्याधुनिक संसाधनों से लैस लैब की व्यवस्था मिल सके। जिसको लेकर जल्द ही प्रस्ताव पारित कर युद्ध स्तर में काम शुरू करने की बात कही जा रही है।
जिले के तीन स्कूलों को आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम में अपग्रेड होने के पूर्व ही जीर्णोद्धार के लिए स्मार्ट सिटी से 4 करोड़ की राशि हुई थी स्वीकृत..
जिले में आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रुप में परिवर्तित हुए तिलकनगर स्कूल,लाला बहादुर शास्त्री स्कूल और अंबेडकर स्कूल के जीर्णोद्धार को लेकर क्रमश 2 करोड़, 1.5करोड़ और 50 लाख की राशि स्वीकृत हुई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने इन स्कूलों को आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रुप में अपग्रेड कर दिया है। ऐसे में यहां स्मॉर्ट क्लास रूम के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था अंचल के छात्रों के लिए उपलब्ध कराने हेतु संसाधनों की आवश्यकता बढ़ गई है चाहे वह अतिरिक्त भवन निर्माण की बात हो या बेहतर प्लेग्राउंड की, स्कूल को अपग्रेड करने के लिए नगर निगम और शिक्षा विभाग पर सारी जिम्मेदारी आई गई है। जिसको लेकर पूर्व से स्वीकृत राशि के आलावा भी अतिरिक्त राशि मिलने के बात जानकार कह रहे हैं।
तिलकनगर और लाल बहादुर शास्त्री स्कूल से हटाए जाएंगे पूर्व से संचालित अतिरिक्त कार्यालय…
विभागीय सूत्रों की माने तो तिलक नगर स्कूल के प्रथम तल पर बी ई ओ ऑफिस का संचालन किया जा रहा है इसी तरह लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में भी बीटी कार्यालय का संचालन किया जा रहा है अब जब उक्त स्कूलों को आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में कर दिया गया है तो उक्त सभी कार्यालयों को स्कूल से अलग करने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है। मामले में शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने बताया की दोनो ही स्कूलों में संचालित कार्यालयों को स्कूल से हटाकर शहर के अन्य जगहों में संचालित किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement