बिलासपुर में लोगों को मासूम जानवरो की देखभाल की तरफ़ जागरुक करते हुए ग्रोमोर वेल्फ़ेर फ़ाउंडेशन ने कि एक खूबसूरत पहल की है।जिसमे “ अडॉप्ट मी “ नाम से ऐसे जानवरो को गोद लेकर उनको अच्छा जीवन देने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन 12 मार्च शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक मेगनेटो मॉल में किया गया ।यंहा युवाओं बच्चो और बड़ो में एक तरफ़ जँहा जानवरों के प्रति प्रेम भाव और जागरूकता होना जरूरी बताया वहीं उन बेज़ुबान जनवरो को घर दिलाने की कोशिश भी कि। जिसमें ग्रूप इवेंट्स व रामा मेगनेटो मॉल का पूरा सहयोग रहा मौजूद सभी लोगों ने जनवरो के प्रति अपना प्रेम ज़ाहिर किया।काफ़ी सारे लोगों ने जनवरो को अडाप्ट कर उन्हें अपने घर और परिवार का हिस्सा बनाय ।
ग्रो मोर के अध्यक्ष अश्विन विश्वकर्मा ने बताया“ हम अपने घर पर महंगे जानवर ख़रीद कर लाते है उसकी जगह हम इन मासूमो को क्यों नहीं अपनाते है ।”उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर इस अद्भुत पहल का हिस्सा बनने लोगो से अपील की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दीक्षा तेजवानी , श्रेया गुप्ता , अलंकृता मिश्रा , श्रेया वर्मा , अशिफ खान , राहुल बाँधेकर का पूरा सहयोग रहा ।
Advertisement
Advertisement