बेज़ुबान जानवरो के लियें ग्रो मोर फ़ाउंडेशन की सराहनीय पहल

Spread the love

बिलासपुर में लोगों को मासूम जानवरो की देखभाल की तरफ़ जागरुक करते हुए ग्रोमोर वेल्फ़ेर फ़ाउंडेशन ने कि एक खूबसूरत पहल की है।जिसमे “ अडॉप्ट मी “ नाम से ऐसे जानवरो को गोद लेकर उनको अच्छा जीवन देने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन 12 मार्च शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक मेगनेटो मॉल में किया गया ।यंहा युवाओं बच्चो और बड़ो में एक तरफ़ जँहा जानवरों के प्रति प्रेम भाव और जागरूकता होना जरूरी बताया वहीं उन बेज़ुबान जनवरो को घर दिलाने की कोशिश भी कि। जिसमें ग्रूप इवेंट्स व रामा मेगनेटो मॉल का पूरा सहयोग रहा मौजूद सभी लोगों ने जनवरो के प्रति अपना प्रेम ज़ाहिर किया।काफ़ी सारे लोगों ने जनवरो को अडाप्ट कर उन्हें अपने घर और परिवार का हिस्सा बनाय ।
ग्रो मोर के अध्यक्ष अश्विन विश्वकर्मा ने बताया“ हम अपने घर पर महंगे जानवर ख़रीद कर लाते है उसकी जगह हम इन मासूमो को क्यों नहीं अपनाते है ।”उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर इस अद्भुत पहल का हिस्सा बनने लोगो से अपील की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दीक्षा तेजवानी , श्रेया गुप्ता , अलंकृता मिश्रा , श्रेया वर्मा , अशिफ खान , राहुल बाँधेकर का पूरा सहयोग रहा ।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Advertisement

Tanay
Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *