कीमती OHE कैटेगरी वायर को काट कर कबाड़ के भाव में बेचने वाले चोर, सीआइबी टीम के गिरफ्त में

Spread the love

दिनांक 01/02.03.22 के रात्रि में कोतरलिया-जामगा के मध्य 25 मीटर OHE कैटनरी वायर चोरी हो जाने की घटना के सम्बन्ध में आज दिनांक 03.03.22 को रेसुब पोस्ट रायगढ़, टीओपीबी टास्क टीम -01 बिलासपुर, सीआईबी बिलासपुर की संयुक्त टीम के द्वारा पतासाजी के दौरान चोरी करने के तरीके की जानकारी लेकर मुखबिरो को सक्रिय किया गया और सुचना के आधार पर कोतरलिया-जामगा के मध्य रेल लाइन किनारे जंगल में 04 व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था पकड़ा गया पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त OHE कैटनरी वायर काट कर चोरी करना तथा रायगढ़ स्थित पुरनमल जनकराम बर्तन दुकान में बेचना स्वीकार किये|

Advertisement

Tanay

तब मौके की कार्यवाही कर उक्त चारो आरोपियों के निशांदेही पर उक्त बर्तन दुकान जाने पर दुकान संचालक नितेश अग्रवाल उर्फ़ पप्पल मौके पर मौजूद था आरोपी गण के द्वारा उसकी पहचान की तब दुकान पप्पल अग्रवाल और उसका कर्मचारी अनिल गहिर के मौजूदगी में दुकान चेक करने पर रेलवे का 25 मीटर OHE कैटनरी वायर पाया गया इसके बाद नितेश अग्रवाल मौका पाकर वहा से फरार हो गया मौके पर उपस्थित कर्मचारी अनिल से उक्त रेल संपत्ति बरामद किया गया तथा 04 आरोपियों एक अपचारी बालक को रेसुब पोस्ट रायगढ़ लाकर उक्त आरोपियों के विरुद्ध रायगढ़ पोस्ट अपराध क्रमांक 04/22 दिनांक 03.03.22 धारा 3(a) RP(up) ACT, 174C Rly act कायम किया गया 01 मुख्य रिसीवर नितेश अग्रवाल फरार है | रेलवे की सभी चोरित संपत्ति को कीमत 12,500/- रूपये को बरामद कर लिया गया है सभी चोरी करने वाले एक ही गांव विश्वनाथपाली के है

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *