बिलासपुर-प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिलासपुर में पंजाबी युवा समिति द्वारा अलौकिक कीर्तन दरबार का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 25 से
27 फरवरी तक दयालबंद गुरुद्वारा में होने वाले इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोर शोर से की गई है। जिसका संगीतमय प्रसारण बीसीसी न्यूज़ में किया जा रहा है
25 फरवरी शुक्रवार को शाम 7:00 बजे से रात 11:30 बजे तक कीर्तन दरबार सजेगा।
26 और 27 फरवरी सुबह 8:00 से दोपहर
1:00 और शाम 7:00 से रात 11:30 बजे तक साथ संगत कीर्तन दरबार का आनंद उठाएंगे। इसी दौरान रविवार 27 फरवरी को अमृत संचार समागम का भी आयोजन श्री गुरु सिंघ सभा गुरुद्वारा दयालबंद में किया जाएगा। इस दौरान लंगर का भी आयोजन किया जाएगा। इस अलौकिक कीर्तन दरबार में श्रीनगर से भाई हरजिंदर सिंह जी, ऑस्ट्रेलिया से भाई गुरदेव सिंह जी,
दिल्ली से भाई सतविंदर सिंह और हरविंदर सिंह जी, जालंधर से भाई मेहताब सिंह जी और बिलासपुर से भाई सतविंदर सिंह जी शब्द कीर्तन से साध संगत को निहाल करेंगे।
Advertisement
Advertisement