इंतिज़ार खत्म-रेलवे ने एमएसटी की सुविधा जारी करने का दिया आदेश, जेड.आर.यू.सी.सी की बैठक में विधायक शैलेष पांडेय ने उठाया था मुद्दा

Spread the love

बिलासपुर- मार्च 2020 में पूर्ण संक्रमण की वजह से ट्रेनों का परिचालन बंद हुआ था इसके साथ ही केमिस्ट्री की सुविधा भी बंद हो गई थी संक्रमण काम होने के साथ एक-एक ट्रेनें शुरू होने लगी फिर भी एमएसटी की सुविधा बंद थी इसकी वजह थी कि उस समय ट्रेनों को स्पेशल बना कर चलाया जा रहा था हलक दूसरी लहर ने फिर से तबाही मचाई लेकिन ट्रेनों के पहिए नहीं था में और धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने के बाद अधिकांश ट्रेनों के नंबर से सुनने हट गया और ट्रेनें नियमित बंद कर चलने लगी इधर दैनिक यात्री लगातार एम एस टी की मांग करने लगे। लोकल स्तर पर यात्रियों के दबाव के बाद यह मुद्दा जेड आर यू सी सी की बैठक में उछला और अब
दैनिक रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। विगत दिनों जेड.आर.यू.सी. सी की बैठक में नगर विधायक शैलेष पांडेय ने एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) की सुविधा चालू करने का मुद्दा उठाया था। इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने रविवार से एमएसटी की सुविधा फिर से चालू करने आदेश जारी कर दिए हैं। हजारों रेल यात्रियों को एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) की सुविधा मिलने लगेगी।
जोन के तीनों रेल मंडल रायपुर, बिलासपुर, और नागपुर रेल मंडल के यात्रियों को ये सुविधाएं मिलेगी। अनरिजर्व कोच में एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) की सुविधा मिलेगी।

Advertisement

Tanay

राजा मनीष मनसागर

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *