बिलासपुर- पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के पास बना सिस्टम स्ट्रांग हो गया है .इसके प्रभाव से प्रदेश के सभी जगहों का मौसम बदल गया है .शनिवार की शाम से बदली छाने लगी थी .रविवार की सुबह धूप छांव की स्थिति रही. फिर दोपहर तक घने बादल के साथ धुंध रही, शाम को ठंडी हवा के साथ बौछार पड़ी, शाम रात को हवा के साथ आसमानी बूंदों ने ठंड बढ़ा दी, सोमवार को भी सुबह से घने बादल छाए रहे ,प्रदेश के उत्तरी भाग यानी बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों का मौसम ज्यादा खराब रहने का अनुमान है, प्रदेश में सोमवार को अनेक स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी भी दी गई है, मौसम में बदलाव होने से सभी जगहों के तापमान में वृद्धि हो गई है, जो बारिश के बाद फिर गिरने की संभावना है,
Advertisement
Advertisement