बिलासपुर- कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते
हाईकोर्ट ने वर्चुअल सुनवाई का फैसला लिया है। आगामी 11 से31 जनवरी तक वर्चुअल सुनवाई का निर्णय लिया गया है। अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामलो की सुनवाई की जाएगी. इससे पहले भी कोरोना संक्रमण के कारण हाईकोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मामलों की सुनवाई की थी । अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन और संभावित तीसरे लहर के मद्देनजर हाईकोर्ट ने वर्चुअल सुनवाई के का फ़ैसला लिया है । हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल संजय कुमार जायसवाल ने आदेश जारी कर जुडिशरी से जुड़े लोगों को यह जानकारी दी है। आदेश में जिला कोर्ट को भी कोरोना प्रोटोकॉल का नियम पालन करते हुए सुनवाई के निर्देश दिए गए हैं ।
राजा मनीष मनसागर
Advertisement
Advertisement