एम्बुलेंस कार्रवाई
सिम्स हॉस्पिटल के सामने बेतरतीब ढंग से खड़ी प्राइवेट एंबुलेंस और चार पहिया वाहनों पर पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक अमले के साथ सभी पर कार्रवाई की इसके तहत दर्जनों गाड़ी को हटाने के साथ चलानी कार्रवाई की गई।
सिम्स हॉस्पिटल के सामने प्राइवेट एंबुलेंस और गाड़ियां सड़क को सकरी कर देती है इस वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतें होती है यातायात बाधित होने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ट्रैफिक हमले के साथ सिम्स हॉस्पिटल के सामने कार्रवाई के लिए पहुंची इस दौरान वह खड़ी एंबुलेंस और चार पहिया वाहन ऑटो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए वहां से उन्हें हटाया इसके अलावा जिन गाड़ियों में ड्राइवर रहे थे उनकी गाड़ियों को टो करके ट्रैफिक थाने पहुंचा दिया साथ ही चेतावनी दी की किसी भी प्रकार की यातायात बाधित नहीं होना चाहिए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सिम्स के सामने खड़ी इन वाहनों की वजह से यातायात बुरी तरह से प्रभावित होती थी लेकिन अब इनके हट जाने से निश्चित ही यातायात में कम दबाव बनेगा और राहगीरों को आने जाने में सहूलियत होगी वही एसपी ने भी अपनी ताबड़तोड़ कार्रवाई से यह बात साबित कर दी है कि किसी भी हालत में यातायात व्यवस्था खराब नही होनी चाहिये।
सन्नू,श्रीकांत
Advertisement
Advertisement