बिलासपुर-
स्कूल के वाशरूम में दीवाल गिर जाने से एक मासूम की जान चली गयी,इस मामले में पुलिस ने स्कूल संचालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।
पढ़ेंगे लिखेंगे तो बनेंगे नवाब… इस कहावत को पूरा करने और अपनी बेटी को साक्षर बनाने के सपने देखकर साहू परिवार ने अपनी 8 साल की बेटी वैशाली साहू को गीतांजलि सिटी फेस 2 में स्थित निर्मल ज्ञानोदय में पढ़ाई करने के लिए भेजते थे,रोज की तरह मंगलवार को भी वैशाली को परिजनों ने स्कूल पढ़ने के लिए भेजा लेकिन वैशाली अब कभी लौटकर उनके बीच नही आने वाली है दरसअल जिस विद्या के मंदिर में वैशाली को भेजा गया था वो मंदिर उसके लिए मौत बन बैठी…मंगलवार को वैशाली वाशरूम में फ्रेश होने गयी थी इस बीच जर्जर दीवाल का एक हिस्सा उसके ऊपर गिर पड़ा सिर में लगने की वजह से वैशाली को गंभीर चोट आई इससे पहले कोई कुछ कर पाते वैशाली की जान चली गई,मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल संचालक नरेश साहू को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
स्कूल फीस पटाने में जरा सी देर हो जाने पर स्कूल प्रबंधन बच्चों को स्कूल में घुसने नही देते या स्कूल से भगा देते हैं लेकिन आज एक मासूम की जान स्कूल प्रबंधन के घटिया मैनेजमेंट के कारण चली गयी ऐसे में अब स्कूल संचालक को कैसी सजा दी जाए ये समझ से परे है….एक 8 साल की स्कूली बच्ची अब हमारे बीच नही है….
पंकज,श्रीकांत
Advertisement
Advertisement