बिलासपुर- वर्ष 2021 के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को फिर एक डीरेलमेंट की घटना ने कई यात्री गाड़ियों को रद्द करने मजबूर कर दिया .।और फिर एक बार रेलवे प्रशासन की किरकिरी हुई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में रेल के बे पटरी होने का सिलसिला कब थमेगा खुद रेलवे अधिकारी नई बता पाते और चिंतित हैं ।सही तरीके से मेंटेनेंस और मॉनिटरिंग की कमी कहें या सुचारू संचालन में अनदेखी पर इस तरह की छोटी बड़ी घटनाएं रेलवे से जुड़े उन तमाम आम लोगों के लिए सोचने वाली बात हो जाती है । जो सफर और माल लदान के लिए रोजाना जुड़े होते है।क्या कभी लगातार इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति से जान माल की बड़ी हानि होने से पहले इसे कैसे रोका जा सकता है। दूसरी तरफ खुद जोन के अधिकारी इस तरह की घटना को छुपते छुपाते और नजरअंदाज करते नजर आते हैं। शुक्रवार को बिलासपुर यार्ड में इंजन के पटरी से उतरने से कई गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहा शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली गाड़ियो में
गेवरा चली वाली गेवरा-रायपुर पैसेंजर बिलासपुर में समाप्त होगी। गेवरा – इतवारी एक्सप्रेस बिलासपुर से ही रवाना होगी । इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस भाटापारा में समाप्त होगी ।
डोगरगढ़-बिलासपुर एक्सप्रेस रायपुर में समाप्त होगी ।
देरी से चलने वाली गाड़ियों में
बिलासपुर –इंदौर एक्सप्रेस 45 मिनट देर से रवाना होगी ।
रद्द होने वाली गाड़ियो में गेवरा-रायपुर-गेवरा पैसेंजर बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द की गयी । गोंदिया से चलने वाली गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर भाटापारा एवं झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी । झारसुगुड़ा- गोंदिया पैसेंजर रद्द रहेगी । गोंदिया – इतवारी एक्सप्रेस गेवरा एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी ।
बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस भाटापारा एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी । डोगरगढ़-बिलासपुर एक्सप्रेस रायपुर एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी ।
राजा मनीष मनसागर
Advertisement
Advertisement