रायपुर – समुचे विश्व मे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोम की दस्तक ने सभी की नींद उड़ा दी है। इस बीच नए वेरियंट के अलावा कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है। जहाँँ एक दो दर्जन नहीं बल्कि कोरोना ने अर्ध शतक लगाया है। मंगलवार को तो छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोटक बनकर उभरा है। जहाँ तीन जिलों से ही 41 मरीजो की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। इसके अलावा प्रदेश में बीते 24 घण्टो में 69 नए संक्रमित मरीज़ मिले है। इस बीच 19 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए हैं। जबकि कोरबा और दुर्ग में दो मरीजो की मौत भी हुई है। मंगलवार को सबसे अधिक रायगढ़ और जांजगीर जिले में 14 -14 नए मरीज़ मिले है। तो वही रायपुर में 13,दुर्ग में 7,बिलासपुर में 9,बलौदाबाजार और बस्तर में एक एक,जशपुर में पांच सूरज पूर में 4 नए मरीज़ मिले है। इनके साथ अब प्रदेश में कुल संक्रमितो की संख्या बढ़कर 1007741 हो गई है। जबकि 993748 मरीजो के ठीक होने बाद भी प्रदेश में 393 एक्टिव केस बाकि है। वही अब तक कोरोना ने 13600 मरीजो को मौत की नींद सुलाई है।
Advertisement
Advertisement