बिलासपुर-एक तरफ रेल रोको आंदोलन, और तीसरी चौथी लाइन विस्तार की वजह से रेल यात्रा में कई तरह की बाधाएं सामने आ रही दूसरी तरफ..
रेल से सफर करने वाले लोगों के लिए राहतभरी खबर सामने आ रही है। नए साल के मौके पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए फिर से आर्थिक राहत देने का निर्णय लिया है। यात्री अब बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेनों में सफर कर सकते हैं।
बता दें कि रेलवे की ये सुविधा नई नहीं है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण बीते वर्ष रेलवे ने इस सुविधा पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब जैसे-जैसे हालात में सुधार होते जा रहा है धीरे-धीरे व्यवस्था बहाल की जा रही हैं। इसी क्रम में रेलवे ने अपनी सुविधाओं को दोबार शुरू करने का प्रयास कर दिया है।अगर आप भी अपना रिजर्वेशन नहीं करवा पाए हैं तो आप भी इस नई शुरुआत के तहत ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। इसके तहत अब 1 जनवरी से भारतीय रेलवे 20 जनरल डिब्बों पर अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने का मौका दे रही है। इसका मतलब ये, कि अब नए साल से यात्री अनारक्षित टिकट पर भी ट्रेनों में सफर कर सकेंगे।
इसके अलावा कई गाड़ियों का समय मैं बदलाव 1 जनवरी से होगा वहीं कई यात्री गाड़ियों का ठहराव भी बदला जाएगा
Advertisement
Advertisement