हवाई यात्रा में बेहतरी के साथ पर्यटन को मिलेगा पर.. पत्र व्यवहार जारी

Spread the love

बिलासपुर – जगदपुर हवाई अड्डे पर नान आरसीएस उड़ानों पर भी एविऐशन फ्यूल पर वैट की दर चार प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। यह पत्र छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने की है। इसके साथ ही यहां से देश के विभिन्न् शहरों के लिए उड़ान सेवा प्रारंभ की आवश्यकता भी बताई। इससे छत्तीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।बोर्ड के अध्यक्ष श्रीवास्तव का कहना है कि बिलासपुर व जगदपुर हवाई अड्डे से अभी दिन में एक या दो विमान ही उड़ान भरती है। उड़ान योजना (आरसीएस) में शामिल मार्गों पर उड़ने वाले विमानों को ही एविऐशन फ्यूल पर वैट की दर चार प्रतिशत की जगह एक प्रतिशत लग रही है।नान आरसीएस उड़ानों पर इसके विपरीत यानी वैट की दर चार प्रतिशत है। राज्य शासन की तमाम कोशिशों के बावजूद बिलासपुर व जगदलपुर हवाई अड्डे से देश के अन्य प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले मार्गों को केंद्र सरकार ने अब तक उड़ान योजना में शामिल नहीं किया है। इस वजह से निजी एयरलाइंस कंपनियां इन शहरों से नई उड़ानें नहीं चल रही हैं। जबकि इन जगहों पर पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं।

Advertisement

Tanay

राजा मनीष मके7नसागर

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *