बिलासपुर- बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट को सर्वसुविधा युक्त बनाने एवं हवाई सुविधा में विस्तार की मांग को लेकर सांसद अरुण साव ने नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात किया।
सांसद अरूण साव ने राजीव गांधी भवन, नई दिल्ली में नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाक़ात किया। इस दौरान उन्होंने बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट की वर्तमान स्थिति एवं उपलब्ध सुविधाओं के साथ ही साथ वर्तमान में संचालित हवाई सेवा की जानकारी ली। इस दौरान सांसद अरुण साव ने एयरपोर्ट को सर्वसुविधा युक्त बनाने, दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा, भोपाल,कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, पुणे आदि महानगरों के लिए भी हवाई सेवा उपलब्ध कराने की मांग किए तथा वर्तमान में संचालित हवाई सेवा के किराए को कम कराने की मांग किए। नागर विमानन मंत्री श्री सिंधिया ने सभी बातों को गंभीरता से सुना, एवं उस पर आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। साथ ही सांसद अरुण साव के आग्रह को स्वीकार करते हुए बिलासपुर आने का वायदा भी किया।
Advertisement
Advertisement