बिलासपुर – कला सब में होती है, लेकिन जरूरत है अच्छी परख और सही मंच की जहां उसकी कद्र हो और उसकी सराहना हो । रियो इवेंट्स हमेशा से अपने स्तर के कलाकारों को ऊपर उठाने की भावना के साथ अनेक प्रकार के आयोजन करती आ रही है जिससे कलाकारों का मनोबल बढ़े और ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी कला का परचम केवल जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश स्तर तक पहुंचा पाए । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है की कलाकारों की प्रतिभा शहर वासियों/प्रदेशवासियों के सामने आए एवं ऐसे कलाकारों को भी हौसला मिले जो हिचकिचाहट के ओट में छुपे हुए है । चाहे कलाकार छोटा हो या बड़ा लेकिन मंच के बिना वह अधूरा होता है और इसे ही ध्यान में रखते हुए आने वाले 5 दिसंबर को 36 सिटी मॉल में रियो इवेंट्स द्वारा “कला तिहार” यानी कला का त्योहार। जहां सिंगिंग,डांसिंग,रैपिंग एवं अन्य प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। जहां हर बार की तरह सभी कलाकारों को एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और हर एक छुपी हुई प्रतिभाा को मंच दिया जाएगा। आपको बता देंं कि इस आयोजन से जो भी धनराशि जमा होगी उसे ग्रो मोर फाउंडेशन जो कि एक सामाजिक संस्था है उसे दी जाएगी जिसका उपयोग समाज के हित केेे लिए किया जाएगा…
Advertisement
Advertisement