बिलासपुर/जिला ही नही बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ में आबकारी के दिग्गज कारोबारी तथा भाटिया ग्रुप ऑफ कंपनी के सुप्रीमो,समाजसेवी सरदार सुरजीत सिंह भाटिया का दुःखद निधन अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में हो गया,उनका काफी लंबे समय से अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।सरदार सुरजीत सिंह भाटिया काफी सफल कारोबारी रहे तथा उन्होंने शून्य से ब्यवसाय शुरू कर आबकारी के बड़े व सफल उद्योगपति के रूप में अपने परिवार को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किये।वे महेन्दर सिंह भाटिया, अमोलक सिंह भाटिया, गुरमीत सिंह भाटिया एव इन्दरपाल सिंह भाटिया के बड़े भाई तथा भूपेंद्रपाल सिंह (गोल्डी भाटिया) गुरूशरण सिंह (राजा भाटिया) के पिता जी थे। राजनीति के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह एवम दिग्विजय सिंह से उनके बेहद पारिवारिक संबंध रहे।उनके निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम,नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक,छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री टी.एस. सिंहदेव, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव कुमार डहरिया, अमरजीत भगत,वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा,पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह,विधायक रामकुमार यादव,विधायक चक्रधर सिदार,पूर्व विधायक एवम अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर,गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू,शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अर्जुन तिवारी सहित अनेकों राजनेताओं ने दुःख ब्यक्त करते हुये दिवंगत आत्मा के शांति व स्वर्ग में मोक्ष की कामना किये हैं।शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना ब्यक्त करते हुये इन राजनेताओं ने कहा है कि दुःख की घड़ी में उनका सहानुभूति स्व.सुरजीत सिंह जी के परिवार के साथ है।
Advertisement
Advertisement