बिलासपुर- बचपन (Childhood) से सिखाया जाता रहा है कि झूठ नहीं बोलना चाहिए. फिर चाहे स्कूल (School) हो या घर परिवार हर जगह बच्चों को यही सीख दी जाती है कि झूठ (Lie) बोलना बुरी बात है। बच्चों को झूठ बोलने के लिए कोई भी बढ़ावा या प्रेरणा नहीं दी जाती है लेकिन फिर भी उनमें झूठ बोलने की,गलत बरताव करने की,छोटी-बड़ी बातो को छिपाने की बुराई घर कर जाती है। माता-पिता (अभिभावकों) के लिए भी यह एक चिंता का विषय बन जाता है लेकिन क्या आपको पता है बच्चे कब और क्यों झूठ बोलते हैं या क्यों गलत बर्ताव करते हैं ?? इसे ही ध्यान में रखते हुए टैगोर इंटरनेशनल स्कूल,बिलासपुर (छ:ग) ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए सभी अभिभावकों के लिए “बच्चे क्यों और कब झूठ बोलते हैं या क्यों गलत बर्ताव करते हैं पर वेबीनार का आयोजन करने करने जा रहे हैंं जिसका उद्देश्य ही अभिभावको और बच्चों में एक सामंजस्य स्थापित करना है ताकि बच्चो में ऐसी अनैतिक प्रवृत्ति ना घर बना पाए।
🌟प्रस्तुतकर्ता🌟-
टैगोर इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर,(छत्तीसगढ़)
🌟वक़्ता🌟
श्रीमती भूमिका गिजरे जी (मनोवैज्ञानिक सलाहकार न्यूरोलॉजिकल और लाइफ कोच एवं प्रमाणित कैरियर काउंसलर)
🌟कार्यक्रम विवरण🌟
➡️दिनांक-28 नवंबर 2021 (रविवार)
➡️ समय- दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक
➡️ स्थान- गूगल मीट
वेबीनार का हिस्सा बनने के लिए या और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
☎️6232061100 / 9770016946
••मुख्य रूप से अभिभावकगण वेबीनार में जरूर शामिल होए और इसका लाभ उठाएं
Advertisement
Advertisement