बिलासपुर – छत्तीसगढ़ में लगातार हिन्दी/छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों के निर्माण होने से छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग छाप छोड़ रहा है।डिजिटल प्लेटफॉर्म के इस नए दौर में हर एक युवा एक्सन, थ्रिलर, ड्रामा,सस्पेंस से भरी फिल्मे देखना काफ़ी पसंद कर रहे है और इसलिये युवाओं के रुचि और उनके पसंद को प्राथमिकता देते हुए वंडर वर्क्स एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा अशतविरा-फाईट फॉर ए नोबल कॉस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिए राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज किया गया हैं…इस फिल्म में बतौर मुख्य अभिनेता के तौर पर शशांक दिवेदी, विवेक चंद्रा व मुख्य अभिनेत्री में वर्षा दुबे,नीलम राम सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई कलाकारो ने काम किया है।फिल्म की यदि कहानी की बात करें तो यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसमे समाज के अंदर महिलाओं पर हों रहे शोषण, अत्याचार को दिखाया गया है। और ऐसे समाज के दरिंदो को जो सज़ा इस फिल्म में दी गई ,क्या वो सही है या नही..यही इस फिल्म की कहानी को एक नए मोड़ पर लेकर जाती हैं..जो की देखने लायक है । इस फिल्म के निर्देशक- संकल्प शर्मा,डीओपी- देव राजपूत,म्यूजिक-प्रदीप शर्मा, विनय देवांगन एवं प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में स्वप्निल फिलिमोंन ने अपनी भूमिका निभाई है..क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस से भरी इस फिल्म को आप एमएक्स प्लेयर,हंगामा टीवी पर जाकर सकते है साथ ही इस फिल्म के प्रति आप अपने विचार,अनुभव और प्रतिक्रिया भी साझा कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement