ब्यूरो- वाहनों को एक से दूसरे राज्य ले जाने के लिए ट्रांसफर कराने में अब झंझट का सामना नहीं करना पड़ेगा ।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय वाहनों के आसानी से ट्रांसफर के लिए नई स्कीम लेकर आया है ।नवीन व्यवस्था के अंतर्गत भारत सीरीज यानी बीएच सीरीज़, इसके तहत नए वाहनों पर नए तरीके रजिस्ट्रेशन मार्क या पंजीयन चिन्ह दिया जाएगा। मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी ।माना जा रहा है कि इससे देश में हर साल जो लाखों की तादाद में वाहनों का एक राज्य से दूसरे राज्य में स्थानांतरण होता है ।उसमें कागजी कार्रवाई और समय नहीं लगेगा ।वाहनों के ट्रांसफर को सुगम बनाने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 26 अगस्त की अधिसूचना में नए वाहनों के लिए नए रजिस्ट्रेशन मार्क पेश किया है। अगर किसी वाहन का रजिस्ट्रेशन भारत सीरीज में हुआ है तो किसी दूसरे राज्य में ले जाने पर वाहन के मालिक को नया रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा ।भारत सीरीज के तहत या वाहन पंजीकरण सुविधा डिफरेंस कर्मियों ,केंद्र सरकार ,राज्य सरकार ,सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों और निजी क्षेत्र की कंपनियों के लिए स्वैच्छिक आधार पर उपलब्ध होगी..
मनीष मनसागर
Advertisement
Advertisement