बस सफर महंगा
– डीजल पेट्रोल की कीमत बढ़ने के बाद बस वाले किराया बढ़ाने की मांग शासन से लगातार करते आ रहे थे। सरकार ने उनकी मांगों पर रविवार की शाम मुहर लगा दी है। सभी प्रकार के बसों में 25% किराए की बढ़ोतरी की सहमति दे दी है ।राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद शासन के आदेश पर बढ़े हुए किराय की दर लि जाएगी। महंगाई की मार झेल रहे लोगों को अब बसों पर सफर करना भी महंगा पड़ेगा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बसों की 25% किराया बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार 1 से लेकर प्रति 5 किलोमीटर तक ₹7 किराया लिया जाता था ।जो बढ़कर ₹10 हो गया है। इसके बाद प्रति किलोमीटर के हिसाब से ₹1 लिया जाता था वह अब एक रुपए 25 पैसे हो गए हैं ।निजी बस संघ के प्रवक्ता ने बताया साधारण डीलक्स और एसी सभी प्रकार के बसों में 25% किराए में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा 40% की मांग की गई थी लेकिन शासन ने मात्र 25% बढ़ाई है। जिले में लगभग 400 बसे हैं इनमें से 250 बसें चल रही थी। अब किराया बढ़ाया गया है तो हो सकता है सभी लोग बसों को चलाने लगे।
रेल यात्री खुशखबरी
– भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी दी है। दरअसल अब आप अपना कंफर्म टिकट किसी दूसरे यात्री को ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए रेलवे ने कुछ नियमों में बदलाव किया है। इस नियम में बदलाव से पहले तक अगर आपके कन्फर्म टिकट पर कोई दूसरा व्यक्ति रेल यात्रा करता हुआ पाया जाता था तो उसे दंडनीय अपराध माना जाता था ।आसान शब्दों में समझें तो अगर टिकट बुक कराने के बाद अगर आप किसी वजह से यात्रा नहीं कर पाते थे तो आपको कंफर्म टिकट कैंसिल कराना पड़ता था ऐसी परिस्थिति में रेलयात्रियों को नुकसान भी होता था। रेलवे ने इसी नियम में बदलाव किया है।
मनीष मनसागर
Advertisement
Advertisement