बिलासपुर- एमिगोज क्लब के संचालक जितेन्द्र जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित आबकारी विभाग में OMG न्यूज़ पोर्टल संचालक के खिलाफ़ उचित कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत की है। मामले में संचालक जितेंद्र ने शिकायत की है कि 15 अगस्त को आबकारी विभाग के नियमानुसार उनकी संस्थान सीलबंद थी, इसके बावजूद पोर्टल न्यूज़ के संचालक द्वारा फर्जी न्यूज़ प्रसारित कर संस्था को बदनाम किया गया है और बंद संस्था को खुला बतााकर फ़ोटो प्रदर्शित की गई है और कूटरचित खबर तैयार किया गया है। मामले में प्रार्थी जितेन्द्र जायसवाल ने पोर्टल न्यूज़ संचालक रवि शुक्ला के खिलाफ कूटरचना, छलकपट, धोखाधड़ी की वजह से धारा 420, 467,468, 471, 472 के तहत कार्रवाई की मांग की है, साथ ही इस मामले में आईटी एक्ट का खुला उल्लंघन भी किया गया है। जहां प्रार्थी ने संस्था की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा दी है, जिसमें संस्था नियमानुसार सीलबंद है, इसके बावजूद पोर्टल न्यूज़ में किसी अन्य जगह की फोटो लगाकर दिखाई जा रही है, जो संस्थान की पुरानी फोटो भी नही है, लिहाज़ा जिसका खंडन संस्था संचालक जितेंद्र जायसवाल ने किया है।
Advertisement
Advertisement