बिलासपुर- सोमवार की दोपहर तारबाहर क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब ट्रेन का बेकाबू इंजन पटरी छोड़कर बिजनी की पोल तोड़ते हुए सड़क पर आ घुसी देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुटने लगी।बड़े हादसे के अंदेशे में लोग हंगामा करने लगे ।तकनीकी कारणों में खामी की वजह से यह घटना हुई। घटना के इस तस्वीर को देखकर समझा जा सकता है कि फिर एक बार तारबाहर फाटक के पास एक बड़ी घटना होते होते रह गई। आप इस वीडियो में साथ देख सकते हैं ट्रेन का इंजन उस जगह से होकर गुजरता जहां लोग फाटक खुलने के इंतजार में खड़े रहते हैं।
बिजली के पोल और कुछ बैरिकेट्स लोहे के खंभे से टकराते इंजन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हुआ है।ट्रेन सिर्फ बे पटरी नहीं हुई बल्कि सड़क की ओर बढ़ने भी लगी ।इस घटना को देखने वाले लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे देखते ही देखते वीडियो पूरी तरह से शहर में वायरल हो गया। रेलवे अधिकारियों से जब इस संबंध में पूछा गया तो वह घटना से अनभिज्ञ नजर आए आपको बता दें कुछ साल पहले अभी इसके 100 मीटर पहले वाले फाटक पर भयानक हादसा. हो चुका है।
इस बार भी अगर यह ट्रेन लोगों के संपर्क में आने से पहले नहीं रुकती तो कइयो राहगीरों की इह लीला समाप्त हो गई थी। फिलहाल हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची रेलवे की टीम. ने बताया.किसी के हताहत होने की खबर नहीं..
Advertisement
Advertisement