छत्तीसगढ़ में सिकल सेल के मरीजों की बात करें तो अन्य राज्यों की अपेक्षा यहां सिकल के मरीजों की संख्या काफ़ी अधिक हैं। उचित इलाज के अभाव के कारण सिकल से ग्रसित मरीजों का जीवन कठिनाइयों से भरा रहता है और वे 10-15 साल भी नहीं जी पाते | परंतु अब सिकल सेल एनीमिया के समय पर डायग्नोसिस और कंप्रिहेंसिव केयर के कारण बहुत से सिकल के मरीज अच्छी जिंदगी जी रहे हैं। सिकल सेल एनीमिया की विस्तृत जानकारी देने के लिए जी बोस मेमोरियल व सिहारे चिल्ड्रन हॉस्पिटल के द्वारा *आओ सिकल से मुकाबला करें* पर निशुल्क वेबीनार आयोजित किया जा रहा है इस वेबीनार में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप सिहारे एवं डॉ राजीव शिवहरे सिकल की बीमारी के बारे में प्रश्नोत्तर के सहारे विस्तृत जानकारी देंगे । जी बोस मेमोरियल सिकल सेल सेंटर पिछले 3 वर्षों से सिकल के मरीजों व उनके परिजनों की निशुल्क सिकल जांच इलेक्ट्रोफॉरेसिस एच.पी.एल.सी करता है । कम से कम कीमत पर सिकल की दवा उपलब्ध कराकर कंप्रिहेंसिव केयर की जाती है दरअसल सिकल की बीमारी गरीब तबको में ज्यादा देखी जाती है। सिकल के मरीज़ो को स्वास्थ्य से संबंधित बहुत सी परेशानिया झेलनी पड़ती है जिसके इलाज के लिए उन्हें बहुत खर्च भी करना पड़ता है जिससे गरीब लोग गरीबी की जाल में (पावर्टी ट्रैप) में फसते जाते हैं । समिति का उद्देश्य सिकल के मरीजों को बेहतर उन्नत एवं सम्मानजनक जिंदगी देना है। साथ ही उन्हें पावर्टी ट्रैप से बाहर निकालकर आत्मनिर्भर बनाना है । सिकल की जानकारी सभी सिकल मरीजों तक पहुंच पाए इसलिए *आओ सिकल से मुकाबला करें* निशुल्क सिकल वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे साथ इस निःशुल्क वेबिनार में जुड़कर इसका लाभ उठाएं।
➡️ दिनांक-24th जुलाई 2020 ➡️ समय- शाम 4:00 से 5:00 ➡️ स्थान- ज़ूम मीटिंग एप्प➡️ निशुल्क वेबिनार अटेंड करने के लिए नीचे दिये गये ZOOM LINK का प्रयोग करे…👇https://live.imagicahealth.com/DrPradeep ➡️ निशुल्क वेबिनार को BCC न्यूज़ के ऑफिशियल फ़ेसबुक पेज से लाइव (LIVE) देखने के लियें वेबिनार के निर्धारित समय पर नीचे दिये गये लिंक पर जाकर क्लिक करे….👉https://www.facebook.com/BCC-News-104449368399200/
➡️ नोट- यह वेबिनार पूरी तरह से निशुल्क है।
➡️ और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये नम्बर पर संपर्क कर सकते है….☎️942414888 / ☎️07752-237888
Advertisement
Advertisement