बिलासपुर– लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा नव गठित क्लब लायंस क्लब बिलासपुर विमेन और लायंस क्लब बिलासपुर संकल्प, (जिसको विमेन क्लब ने स्पॉन्सर किया है) का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह होटल आनन्दा इम्परीयल में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथी के रुप में लायन क्लब के मल्टीपल डिस्ट्रिक् चेयरपर्सन लायन जय प्रकाश अग्रवाल जी और विशिष्ट अतिथि फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दिलीप भंडारी जी शामिल हुए।कार्यक्रम में शपथ अधिकारी लायन डॉ. खुश श्रीवास्तव जी तथा लायन आर के.सोनी जी ने दोनो क्लब के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यो को शपथ दिलाई कि वे अपने सम्स्त दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्टा के साथ करेंगे।अध्यक्ष पद की शपथ लायन सईदा वनक, सचिव लायन कविता पुजारा तथा कोषाध्यक्ष लायन नीलोफर ने ली।वाइस प्रेसिडेंट लायन पलक जैसवाल ,ज्वाइंट सेक्रेटरी लायन तसनीम नजमी, ज्वाइंट ट्रेजरर लायन रेहाना,क्लब एडमिनिस्ट्रेटिव लायन फरहीन चिस्ती, पीआरओ लायन अंकिता मक्कड़, टेमर लायन आयीशा खान तथा टेल ट्विटर डॉ. ज्योत्सना दुबे ने शपथ ली।कार्यक्रम में पूर्व रीजन पर्सन लायन नितिन सलूजा जी पूर्व जोन पर्सन लायन फरहीन चिश्ती जी के साथ वर्तमान जोन चेयरपर्सन कुसुम गोयल जी तथा लायन दिनेश अग्रवाल जी ने भी अपने वक्तव्य साझा किए।लायंस क्लब बिलासपुर विमेन की अध्यक्ष लायन सईदा वनक ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी व क्लब के माध्यम से सामाजिक सरोकारों को पूरा करने की बात कही। आगे आने वाले वर्ष की गतिविधियों को भी साझा किया। जिसमे ब्लड डोनेशन कैंप,कैंसर अवेयरनेस,विमेन एजुकेशन एंड न्यूट्रीशन जैसे विषय पर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।मुख्य अतिथि ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि लायन वाद सामाजिक दायित्वों को पूरा करने का एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से एक दूसरे के साथ मिलकर सेवा कार्य किया जाता है और लायन वाद की धारणा we serve को साकार किया जाता है।सभी मंचस्थ अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए लायंस क्लब के सदस्यों को आगे भी बेहतर सेवा कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।
Advertisement
Advertisement