रायपुर/ कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद रायपुर प्रशासन ने शहर को अनलॉक कर दिया है। लेकिन तीसरी लहर यानि डेल्टा प्लस वेरियंट को देखते हुए जिला प्रशासन ने नया निर्देश जारी किया है। जिसके अनुसार रायपुर में प्रवेश के लिए RTPCR रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा। वहीं, शादी समारोह में अब सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
शासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार रायपुर में प्रवेश करने के लिए यात्रियों को 96 घंटे पुराना RTPCR रिपोर्ट दिखाना होगा। वहीं, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चेकपोस्ट में बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच होगी। प्रशासन ने शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है। साथ ही मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Advertisement
Advertisement