बिलासपुर – बिलासपुर लेडीज़ सर्कल 144 और बिलासपुर राउंड टेबल 283 द्वारा एक शानदार पहल कि गई ऐसे लोगों के मदद के लिए आगे आए हैं, जिन्होंने कोरोना में अपने घर के एकमात्र कमाने वाले को खो दिया। इनके द्वारा ऐसे दो युवतियों को रोज़गार प्रदान किया। जब लेडीज़ सर्कल 144 और राउंड टेबल 283 को पता चला के सुमन नामक एक युवती जिनकी माता जी इस कोरोना काल में चल बसी और विनीता नामक एक औरत जिनके पति इस कोरोना काल में नहीं रहे और उनके ऊपर दो बच्चों की ज़िम्मेदारी छोड़ गए, इन दोनो ने ही अपने परिवार को चलाने वाले का साथ खो दिया तब इन्होंने यह निर्णय लिया की हम इनकी कुछ मदद करें ताकि ये अपनी आजीविका चला सकें। सुमन को एक पानीपुरी स्टॉल की व्यवस्था कर के दी गयी और विनीता को एक चायनीज़ स्टॉल की व्यवस्था कर के दी गयी। जिसके माध्यम से वह अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकें। और आत्मनिर्भर बन सकें। इस कार्य में एरिया एडवाइजर स्मृति ने भी अपना योगदान दिया। इस प्रोजेक्ट के दौरान हमारे साथ बाहर देशों के लोग भी ऑनलाइन जुड़े, प्रेसिडेंट एंड मेम्बर ऑफ लेडीज़ सर्कल ज़ाम्बिया, टैंजेंट क्लब इंटरनेशनल, एशिया पसिफ़िक चेयरपर्सन नम्रता शेनॉय, वाइस चेयरपर्सन साउथ्हैम्प्टन लेडीज़ सर्कल, नैशनल फ़ेलोशिप कोनवेनोर स्तुती अग्रवाल, एरिया सेक्रेटेरी नेहा धारीवाल सेवक बिलासपुर लेडीज़ सर्कल की चेयरपर्सन और सेक्रेटेरी साइना उभरानी और रमनदीप कौर भी थी।
Advertisement
Advertisement