बिलासपुर/जिले के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन का अभिनन्दन समारोह एवं कार्यकर्ता संम्मेलन कांग्रेस भवन में आयोजित किया गया, जिसमे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया, स्वागत कार्यक्रम के दौरान उनके साथ मंच पर नगर विधायक शैलेश पांडेय, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, कोरबा महापौर के साथ ही बिलासपुर मेयर रामशरण यादव अटल श्रीवास्तव के अलावा कांग्रेसी नेता मौजूद थे,आपको बता दें जयसिंह अग्रवाल को बिलासपुर समेत 2 अन्य जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। वही प्रभार मिलने के बाद मंत्री जयसिंह अग्रवाल प्रथम बार बिलासपुर पहुंचे जिनका रास्ते भर भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस भवन में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उस पर भी पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करूंगा और हर सम्भव प्रयास किया जाएगा जिससे जिले का बेहतर विकास हो सके, बात दें मंत्री जयसिंह अग्रवाल को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले का प्रभारी मंत्री बनाकर नई जिम्मेदारी दी है ,उनके प्रभार में बिलासपुर,जांजगीर चम्पा और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला है जो राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
15 साल बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है जिसके बाद अब कांग्रेस कोई भी चूक नहीं करना चाहती है। वही प्रदेश में अब कांग्रेस सरकार को ढाई साल हो चुके हैं इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता से किए गए वादों को धीरे-धीरे पूरा कर रहे हैं बिलासपुर की बात करें तो यहां भी अब स्मार्ट सिटी समेत अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है साथ ही न्यायधानी में बेहतर विकास हो सके इसके लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने एक बार फिर मंत्रियों के प्रभार में परिवर्तन किया है जिसके बाद राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को बिलासपुर गौरेला पेंड्रा मरवाही, और जांजगीर चांपा का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
Advertisement
Advertisement