रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे करने जा रहा लगभग 25 जोड़ी ट्रेनों को बहाल. इनमें अधिकांश ट्रेनें प्रतिदिन..

Spread the love

दपुमरे – रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अगले कुछ दिनों में रेलवे कई जोड़ी ट्रेनों को बहाल करने जा रहा है. ट्रेन सेवाएं कोरोना महामारी के चलते कई महीने से बाधित है, जिसे अब फिर से शुरू किया जा रहा है. रेल सेवाएं पूरी तरह ठप नहीं हैं और कुछ स्पेशल ट्रेन अलग-अलग रूट्स पर चल रही हैं. कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद रेलवे कई ट्रेनों को शुरू करने जा रहा है. रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा है, आगामी कुछ समय में भारतीय रेल द्वारा अनेक रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया जा रहा है. इसके साथ ही, 25 जून से गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस तक एक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन भी आरंभ की जा रही है.
रेलवे लगभग 25 जोड़ी ट्रेनों को बहाल करने जा रहा है. इनमें अधिकांश ट्रेनें प्रतिदिन हैं, तो कुछ साप्ताहिक और कुछ हफ्ते में 3-4 दिन चलेंगी

Advertisement

Tanay

इन ट्रेनों में सबसे पहला नाम 02011 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन है. इसी में डाउन ट्रेन का नंबर 02012 है. यह ट्रेन हर दिन नई दिल्ली से कालका के लिए चलेगी. इस ट्रेन को 21 जून से बहाल किया जा रहा है. इसके बाद 02017 ट्रेन का नाम आता है जो नई दिल्ली से देहरादून के लिए चलेगी. यह भी शताब्दी ट्रेन है जिसका डाउन नंबर 02018 है. इस ट्रेन को भी 21 जून से शुरू किया जा रहा है.

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

ट्रेन नंबर 02013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से शुरू होगी जो डेली चलेगी. इसकी डाउन ट्रेन 02014 अमृतसर से नई दिल्ली के लिए 2 जुलाई को शुरू होगी. ट्रेन नंबर 04048 दिल्ली जंक्शन-कोटद्वार शताब्दी एक्सप्रेस 21 जून से शुरू होगी जो हर दिन चलेगी. 02005 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्स्प्रेस भी 21 जून से शुरू हो रही है. इसकी डाउन ट्रेन 02005 कालका से 22 जून को नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. ट्रेन नंबर 02046 चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर हर दिन चलेगी जो 21 जून को शुरू होने जा रही है.

ट्रेन नंबर 02265 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी दुरंतो एक्प्रेस स्पेशल मंगलवार, शुक्रवार, रविवार को चलेगी जो 2 जुलाई से शुरू हो रही है. इसकी डाउन ट्रेन 3 जुलाई को जम्मूतवी से दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए प्रस्थान करेगी. ट्रेन नंबर 02462 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस 1 जुलाई से हर दिन चलेगी. 04527 कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 जून को शुरू हो रही है जो डेली चलेगी. 04505 कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 जून को शुरू हो रही है जो डेली चलेगी.

Advertisement

Tanay

ट्रेन नंबर 04051 नई दिल्ली-दौराई एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन डेली फेरे के आधार पर 21 जून को शुरू हो रही है. 04640 फिरोजपुर कैंट-साहिबजादा अजीत सिंह नगर एक्सप्रेस ट्रेन डेली आधार पर 21 जून को शुरू हो रही है. 02441 बिलासपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सोमवार और मंगलवार को चलेगी जो 24 जून से शुरू हो रही है. इसकी डाउन ट्रेन 02442 बिलासपुर से 22 जून को रवाना हो जाएगी. ट्रेन नंबर 04606 जम्मूतवी-योग्नानगर ऋषिकेश एक्स्प्रेस स्पेशल ट्रेन 4 जुलाई को सिर्फ रविवार को चलेगी. 5 जुलाई को यह ट्रेन डाउन में रवाना होगी.

ट्रेन नंबर 4041 दिल्ली जंक्शन-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन डेली आधार पर 21 जून से चलेगी. 04515 कालका-शिमला ट्रेन 21 जून को शुरू हो रही है जो हर दिन चलेगी. 04210 लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 जून को शुरू होगी जो डेली चलेगी. 04233 प्रयागराज संगम-मनकापुरा जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 जून से डेली चलेगी. 04231 प्रयागराज संगम-बस्ती मनवर संगम एक्स्प्रेस स्पेशल 21 जून से गुरुवार और रविवार को छोड़कर हर दिन चलेगी.05053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन हफ्ते में 4 दिन चलेगी और 1 जुलाई से शुरू होगी. हालांकि इसकी डाउन ट्रेन 05054 लखनऊ से छपरा के लिए 28 जून को शुरू हो जाएगी. ट्रेन नंबर 5083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन हफ्ते में तीन दिन के लिए चलेगी और यह 29 जून से शुरू हो रही है. 05114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्स्प्रेस स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से डेली चलेगी. 02595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी और यह 17 जून को शुरू हो रही है.

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *