जांजगीर चाम्पा – जिले के पंतोरा चौकी क्षेत्र में 15 जून की रात हुए महिला के प्री प्लांड मर्डर का खुलाशा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पति ने 4 लुटेरों के द्वारा पत्नी की रस्सी से घला घोंट कर हत्या की झूठी कहानी पुलिस को सुनाई थी। मृतका के परिजनों के द्वारा पति पर ही हत्या की आशंका जाहिर की गई थी, परिजनों के बयान के आधार पर तफ्तीश में जुटी पुलिस ने आज इस मर्डर मिस्ट्री का खुलाशा कर दिया है, हत्या के आरोपी पति को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही उसके दो सहयोगी भी पकड़े गए हैं जिनमे एक महिला भी शामिल है। इस संबंध में जांजगीर एसपी पारुल माथुर ने प्रेसवार्ता के माध्यम से खुलाशा करते हुए बताया कि आरोपी देवेन्द्र सोनी अपनी पत्नी के हत्या की पूरी प्लांनिंग की थी जिसके लिए उसने सहयोगियों के साथ उस जगह की रेकी भी की थी जहॉ वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी पति दीपक सोनी ने अपनी की हत्या के पीछे उसके अवैध संबंध की दलील पुलिस के सामने दिया है। दरअसल बिलासपुर की रहने वाली दीप्ति सोनी का विवाह बिलासपुर के ही देवेन्द्र सोनी के साथ कुछ वर्षों पूर्व हुई थी, शादी के बाद से पारिवारिक कलह शुरू हो गया इसके बाद दीप्ति सोनी के पति ने उसका मायके आना जाना ही बंद करा दिया साथ ही सभी रिश्तेदारों के नंबर भी मोबाइल से डिलीट कर दिए, 15 जून की रात लूट और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से ही मृतका के परिजन दमाद पर शंका जाहिर कर रहे थे।
पुलिस को भी मामला संदिग्ध लगा था। जो कि आखिरकार सच निकला। आरोपी देवेन्द्र सोनी ने तीन दिन पहले अपने रश्तिेदार प्रदीप सोनी के साथ हत्या के 3 दिन पहले मौके की रेकी की और मर्डर की प्लानिंग की वह 14 जून को बैंक संबंधी काम का अहाना बनाकर पत्नी दिप्ती सोनी को बलौदा के रास्ते कोरबा लाया। जहॉ रात मे कोरबा से वापसी के दौरान प्री प्लांनिंग के तहत फ्रेश होने के लिए रूका जहॉ पहले से ही मौजूद प्रदीप सोनी और उसकी पत्नी शालू कार के अंदर आए और दोनो ने कार के अंदर ही नायलोन की रस्सी से गला घोंटकर दीप्ती की हत्या कर दी और हत्या को लूट की घटना मे परिवर्तित करने के लिए गाड़ी में तोड़ फोड़ कर किये साथ मोबाईल, लैपटॉप और 45 हजार हजार नगदी लेकर मोटर साईकल से फरार हो गये। फिर आरोपी पति देवेन्द्र ने लूट और हत्या की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह किया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ मे सबकुछ आरोपियों से उगलवा लिया है साथ ही सभी सामान भी आरोपियों से जब्त कर लिया है।
Advertisement
Advertisement