बिलासपुर- छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा बिलासपुर प्रवास के दौरान बोदरी में 40 एकड़ जमीन पर बनने वाले हाऊसिंग बोर्ड कालोनी का निरीक्षण कर नया बस स्टैंड स्थित अभिलाषा परिसर पहुंच कर जानकारी ली, जिसके बाद वे छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे वही उनके आगमन की खबर लगते ही कांग्रेसी नेता के साथ ही रौनक सलूजा भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे और कुलदीप जुनेजा से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसके बाद छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा पत्रकारों से रूबरू हुए और कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के ढाई साल की उपलब्धियां बताई उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ में अब कांग्रेस की सरकार है जो गरीब और किसानों के हित मे काम कर रही है। साथ ही अन्य वर्गों के लिए भी कई योजनाएं तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस आमजन की सरकार है जिसका लक्ष्य अब छत्तीसगढ़ को बुलंदियों पर पहुंचाना है।पत्रवार्ता के दौरान रौनक़ सलूजा ने पत्रकारों को बताया की चेयरमेन द्वारा राजीव गांधी आवास योजना के तहत मध्यम वर्ग एवं गरीब वर्ग के लोगों के लिए सस्ते एवं अच्छे आवास हेतु शहर के मध्य भी जगह तलाश की जा रही है साथ ही अनसोल्ड प्रॉपर्टी बेचने के लिए मकानो की क़ीमतें भी 10% तक कम की जाएँगी साथ ही अब उतने ही मकान बनाए जाएँगे जितने की ज़रूरत होगी।
Advertisement
Advertisement