ऑनलाइन मोबाइल गेम के फेर में युवती ने गँवाए 3 लाख 25 हज़ार रुपए…..शातिराना तरीके से की गई धोखाधड़ी

Spread the love

बिलासपुर – पुलिस सायबर क्राइम को लेकर लाख उपाय करें, जागरूकता अभियान चलाए फिर भी पढ़े लिखे लोग बड़े ही आसानी से सायबर अपराधियों के चंगुल में फंस लाखो रुपए लुटा रहे है, ताजा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र से सामने आया है, जहाँ बी काम सेंकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही एक छात्रा लाखों की धोखाधड़ी की शिकार बनी है। कहते है न कि ज्यादा पाने की लालसा नुकसान दायक साबित हो सकती है और खासकर जुआ तो आपको बर्बाद कर सकता है, लेकिन फिर भी आज के युवा आसानी से विभिन्न माध्यमों से इन गतिविधियों से जुड़ रहे है, जिसमें आज कल ऑनलाइन मोबाइल गेम खासकर प्रचलन में है जहाँ ऑनलाइन पैसों की बैट लगाई जाती है, वर्चुअल करेंसी खरीदी बिक्री की जाती है और कई तरह के लालच देकर गेम खिलाया जाता है। ऐसे ही एक शातिर ठग ने मुंगेली नाका निवासी पाखी प्रकाश को मोबाइल में टेबल टेनिस गेम खेलने के नाम पर बैट लगाने के लिए झांसे में ले लिया, जिसने छात्रा से उसके और उसकी मम्मी के अकाउंट से कई किस्तों में रकम ट्रांसफर कराकर कुल 3 लाख 25307 रुपए की धोखाधड़ी को दिया है, जिसके बाद छात्रा को जब अपने साथ धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ तो उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस अज्ञात फोन धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *