रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर अब शान्त होती दिख रही है। प्रदेश में एक लंबे अंतराल के बाद राहत भरे आकड़़े देखने को मिले है। जहाँ बीते 24 घण्टो में 459 नए संक्रमितो की पहचान की गई है। तो वही रविवार को प्रदेश में 6 संक्रमित के मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है हालांकि 949 मरीज इस बीच इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं जिन्हें अब डिस्चार्ज कर दिया गया है रविवार को सबसे ज्यादा संक्रमित 45 मरीज बस्तर जिले से मिले हैं तो वही जांजगीर बीजापुर से 37-37 संक्रमित मरीज मिले हैं,इसी तरहा सरगुजा 35, बलौदा बाजार में 21, रायपुर और बालोद में 20-20,, गरियाबंद में 19, रायगढ़ में 24 ,कोरिया में 27, मरीज मिले हैं बाकी सभी जिलों में 20 से कम मरीजों की पुष्टि हुई है वही बलौदा बाजार ,गरियाबंद ,रायगढ़ ,कोरबा ,जांजगीर और कोरिया में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। जिनके साथ प्रदेश में कुल संक्रमितो की संख्या बढ़कर नौ लाख 86 हजार 963 हो गई है। वहीं अब तक प्रदेश में 13317 मरीजों ने इलाज के दौरान अपनी जान गवाई है। हालांकि अब भी प्रदेश में 13667 एक्टिव मरीज है, जो अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
संक्रमण की सक्रियता हुई कम…
कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर न्यायधानी में अब रोजाना ही राहत भरे आंकड़े देखने को मिल रहे हैं इसी कड़ी में रविवार को जिले में केवल 5 नए संक्रमित की पहचान की गई है जिनमें 4 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं तो वही एक मरीज ग्रामीण क्षेत्र से मिला है स्वास्थ विभाग द्वारा जारी लिस्ट में बताया गया है कि 3 मरीज सिंप्टोमेटिक है तो वही 2 मरीज एसिंप्टोमेटिक है इधर मौत के मामले में भी जिले में बीते 24 घंटों में एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। बताया जा रहा है की कोटा में रहने वाला 40 वर्षीय संक्रमित मरीज संक्रमित होने के उपरांत 17 मई को निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा था। जहाँ एक महीने बाद इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई है इसके साथ जिले में कुल संक्रमितो की संख्या बढ़कर 64 हजार 422 हो गई है तो वही संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या अब 1544 हो गई है।
Advertisement
Advertisement