प्रदेश में घटने लगी कोरोना संक्रमण की रफ़्तार, कम आंकड़ों से मिलने लगी राहत….आज मिले 1000 से कम नए संक्रमित तो 11 मरीज़ो की हुई मौत….जानिए प्रदेश का हाल

Spread the love

रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना की गति घटती जा रही है। जहाँ बीते 24 घण्टो में 813 नए मरीज मिले है। जबकि 11 मरीजो की मौत हुई है। हालाकि इस बीच प्रदेश के 1342 मरीज स्वस्थ हुए है। शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 56 मरीज जांजगीर जिले से मिले है। बीजापुर से 55, रायपुर में 49,सरगुजा से 43,कोरबा से 45,सुकमा से 42,बलरामपुर और बस्तर से 41-41,रायगढ़ से 40 मरीज मिले है। इसके साथ बाकि सभी जिलों में 40 से कम मरीजो की पहचान की गई है। वही प्रदेश में बीते 24 घण्टो में 11 संक्रमितो की मौत हुई है। जिनमे दुर्ग,रायपुर और जांजगीर में 2-2 मरीजो की मौत हुई है। जबकि गरियाबंद, कोरबा,कोरिया जशपुर और कांकेर में एक एक मरीजो की मौत हुई है। जिनके साथ अब प्रदेश में कुल संक्रमितो की संख्या बढ़कर 9 लाख 86हजार 504 हो गई है। जबकि प्रदेश में कोरोना के जद में आकर करीब 13311 मरीजो ने जान गवाई है।

Advertisement

Tanay

संक्रमण के उतार चढ़ाव अब भी जारी…

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

न्यायधानी में कोरोना के आंकड़े लगातार घट बढ़ रहे हैं इसी कड़ी में शनिवार को 23 संक्रमित मरीजों की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है जिनमें सबसे अधिक शहरी इलाकों से मरीजों की पहचान की गई है वही इन दिनों सबसे ज्यादा सिंप्टोमेटिक मरीजों की पहचान की जा रही है हालाकि इसकी अपेक्षा जिले में एसिंप्टोमेटिक मरीजों की संख्या कम है आंकड़ों की माने तो जिले में अब कुल संक्रमितो की संख्या 64 हजार 417 से अधिक हो गई है वही संक्रमितो के मौत के मामलों में शनिवार को जिले में काफी राहत मिली है जहां बीते 24 घंटों में मरने वाले मरीजों की संख्या शून्य रही है जिसके बाद अब तक जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 1543 है

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *