रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना की गति घटती जा रही है। जहाँ बीते 24 घण्टो में 813 नए मरीज मिले है। जबकि 11 मरीजो की मौत हुई है। हालाकि इस बीच प्रदेश के 1342 मरीज स्वस्थ हुए है। शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 56 मरीज जांजगीर जिले से मिले है। बीजापुर से 55, रायपुर में 49,सरगुजा से 43,कोरबा से 45,सुकमा से 42,बलरामपुर और बस्तर से 41-41,रायगढ़ से 40 मरीज मिले है। इसके साथ बाकि सभी जिलों में 40 से कम मरीजो की पहचान की गई है। वही प्रदेश में बीते 24 घण्टो में 11 संक्रमितो की मौत हुई है। जिनमे दुर्ग,रायपुर और जांजगीर में 2-2 मरीजो की मौत हुई है। जबकि गरियाबंद, कोरबा,कोरिया जशपुर और कांकेर में एक एक मरीजो की मौत हुई है। जिनके साथ अब प्रदेश में कुल संक्रमितो की संख्या बढ़कर 9 लाख 86हजार 504 हो गई है। जबकि प्रदेश में कोरोना के जद में आकर करीब 13311 मरीजो ने जान गवाई है।
संक्रमण के उतार चढ़ाव अब भी जारी…
न्यायधानी में कोरोना के आंकड़े लगातार घट बढ़ रहे हैं इसी कड़ी में शनिवार को 23 संक्रमित मरीजों की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है जिनमें सबसे अधिक शहरी इलाकों से मरीजों की पहचान की गई है वही इन दिनों सबसे ज्यादा सिंप्टोमेटिक मरीजों की पहचान की जा रही है हालाकि इसकी अपेक्षा जिले में एसिंप्टोमेटिक मरीजों की संख्या कम है आंकड़ों की माने तो जिले में अब कुल संक्रमितो की संख्या 64 हजार 417 से अधिक हो गई है वही संक्रमितो के मौत के मामलों में शनिवार को जिले में काफी राहत मिली है जहां बीते 24 घंटों में मरने वाले मरीजों की संख्या शून्य रही है जिसके बाद अब तक जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 1543 है
Advertisement
Advertisement