- बिलासपुर। रेलवे कोविड हॉस्पिटल में ड्यूटी करने वाले नर्स और स्टॉफ को संक्रमण कम होने के बाद अब मूलभूत सुविधा तक नहीं मिल पा रही है। यहां तक की अब इनको जो रहने और खाने की जगह मिली थी उससे भी बेदखल कर दिया गया ऐसे में अपनी समस्या लेकर रेलवे के नर्स सहित 75 कोविड हॉस्पिटल के स्टॉफ महापौर रामशरण यादव के पास अपनी समस्या को लेकन निदान के लिए पहुंचे।
- जहां महापौर रामशरण को नर्सों ने बताया कि विगत एक वर्ष से हम रेलवे के कोविड अस्पताल में ड्यूटी कर रहें है। हमे रहने के लिए विश्रामगृह में जगह दी गई साथ ही भोजन और आवगमन के लिए वाहन की सुविधा भी दी गई। लेकिन अब बिना किसी सूचना के हमे विश्रामगृह खाली करने और अप्रैल माह में वेतन से लगभग 6००० से 12००० रूपए तक की आकस्मिक कटौती अनुचित ढ़ग से की गई है। ऐसे में महापौर ने कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर से बात कर उन्हें बताया कि रेलवे हॉस्पिटल के स्टॉफ परेशान है। कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं रेलवे डीआरएम से भी महापौर रामशरण यादव ने चर्चा की और अस्पताल के नर्सों की समस्या दूर करने के लिए बात की है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान ने भी समस्या का निवारण कराने की आश्वासन दिया।
Advertisement
Advertisement