बिलासपुर – 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए शुरू किए गए अभियान में रविवार से ब्रेक लग जाएगा। जहाँ शनिवार को ही केवल 6 सेंटरो में ही टिका लग सकेगा। आगामी 24 घंटो में जिले में एकबार फिर वैक्सीन की कमी होने वाली है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अपने आप को असहाय महसूस कर रहा है। क्योंकि प्रदेश के राजधानी से ही जिले में सीमित रूप में वैक्सीन की आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में लगातार जिले के वैक्सीनेशन सेंटरो में वैक्सीन की कमी निर्मित हो गई है। जिससे अंचल की आम जनता खासी परेशान है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से 12000 हजार वैक्सीन जिले में उपलब्ध होने के बाद से 18 प्लस का टीकाकरण शुरू हुआ था। जांच चंद दिनों के भीतर ही सभी टीकाकरण केंद्रों में भारी भीड़ उमड़ी थी। युवाओं के इस उमंग और उत्साह के बीच रविवार से जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीनेशन को स्थगित कर दिया जाएगा। इस मामले में जिले के टीकाकरण अधिकारी डॉ मनोज सेमुवल ने बताया की जिले में वर्तमान में सीमित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हैं। जिस वजह से शनिवार को शंकर नगर,हायर सेकंडरी स्कूल सरकंडा और तिफरा में कोवेक्सिन के कुल 400 टिके 18 प्लस के लोगो को लग सकेंगे। जबकि कोविशिल्ड का टीका जिला अस्पताल औऱ ब्रजेश स्कूल में करीब 200 लोगो को लग सकेगा। उक्त 6 टीकाकरण केंद्रों में सीजीटिका पोर्टल से ही पंजीयन कर एलॉटमेंट करना होगा। जिसके बाद ही शनिवार को चयनित लोगो को टीका लग सकेगा।
वैक्सीन आने की उम्मीद फिलहाल कम..
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मनोज सेमुवल ने बताया कि जिले में फिलहाल कोई भी वैक्सीन की नई खेप आने की जानकारी नही दी गई है। जिस वजह से आगामी दिनों में 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन नही हो सकेगी। हालाकि सूत्रों की माने तो 20 जून के बाद प्रदेश में वैक्सीन की खेप उपलब्ध हो सकेगी। जिनके बाद पुनः सुगम तरीके से न्यायधानी में 18 प्लस के वैक्सीनेशन शुरू हो सकेगा।
45 प्लस के लिए उपलब्ध है वैक्सीन…
रविवार से भले ही 18 प्लस के लिए सेंटरो में वैक्सीन उपलब्ध नही रहेगी। लेकिन 45 प्लस वालो के लिए केंद्रों में पर्याप्त वैक्सीन की उपलब्धता है। लिहाजा चयनित केंद्रों में 45 प्लस के लोग प्रथम और दूसरे डोज का टीका लगवा सकेंगे।
Advertisement
Advertisement