बिलासपुर- अरपा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का वर्चुअल शिलान्यास होने के बाद नदी से सिल्ट हटाने का काम शुरू हो गया है ।अरपा के दोनों और बनने वाली सड़क के लिए सरकंडा और जबड़ापारा नदी किनारे के हिस्से के मकान फिर से टूटेंगे ।गुरुवार को स्मार्ट सिटी के अफसरों ने अरपा किनारे के जबड़ापारा के मकानों की नापजोक कर ली है।
दरअसल प्रोजेक्ट के पूरा होने से शहर के बीच से गुजरी अरपा नदी पर कब्जे की बाढ़ तो थमेगी ही ,शहर के भीतर से गुजरने वाले ट्रैफिक को नया रास्ता मिल जाएगा ।
प्रोजेक्ट के तहत इंदिरा सेतु से पुराना रपटा नदी के दोनों ओर सड़क बननी है ।यह सड़क 4 और 6 लेन होंगी, प्रशासन ने प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए 18 माह का समय ठेका कंपनी को दिया है।
आपको बता दें नदी के दोनों ओर रिवर व्यू रोड- टू बनाने के पुराने प्रोजेक्ट को अपग्रेड कर दिया गया है ।94 करोड़ की लागत से नदी के दोनों ओर 1.8 किलोमीटर लंबी और 80 फीट चौड़ी फोरलेन और सिक्स लेन सड़क बनाई जाएगी जो रिवर व्यू रोड से भी आकर्षक होगी।
राजा मनीष मनसागर
Advertisement
Advertisement