रायपुर। 24 नवंबर को गोवा में बॉलीवुड कल्याणजी जाना द्वारा दादा साहब फाल्के अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में महिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी रायपुर की रूना शर्मा कॉस्मेटोलॉजिस्ट, एक्ट्रेस, सोशल एक्टिविस्ट को दिया गया.
दादा साहब फाल्के अवार्ड का आयोजन पूरे सावधानी पूर्वक सिलेक्टेड लोगों के साथ किया जा रहा है. इसके साथ ही इस इवेंट्स के जरिये कोरोना संक्रमण के कारण हुए शहीद योद्धा, डॉक्टर, पुलिस, मीडिया कर्मचारी और अन्य जरूरत मंदों की मदद की जाएगी. इसके अलावा बुजुर्ग आर्टिस्ट, कलाकार और यूनिट को भोजन, दवाई अन्य सुविधाएं दी जाएगी.
एक्ट्रेस रूना शर्मा ने बताया कि कोरोना के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले अलग-अलग राज्यों के कोरोनावारियर्स को 22 नवंबर को सम्मानित किया जाएगा. उसके बाद 23 नवंबर को शॉर्ट फिल्म बनाने वाले लोग सम्मानित होंगे. 24 नवंबर को दादा साहेब फाल्के आवार्ड दिया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना काल में बेहतर काम करने वाले लोगों के नाम भेजे जाएंगे. जिनका वहां सम्मानित किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement