रायपुर – प्रदेश में कोरोना की गति अब सीमित होने लगी है। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 1034 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं 14 संक्रमितों की मौत हो गई। आपको बता दे प्रदेश में सर्वाधिक रायपुर के 113 हैं। इसमें सरगुजा के 48, रायगढ़ के 56,जांजगीर के 65,कोरबा के 35,सूरजपुर के 54,जशपुर के 51,बलौदा बाजार के 47,सुकमा के 81,बीजापुर के 76 तथा बस्तर के 64 मरीज शामिल है। बाकि जिलों में 50 से कम संक्रमितो की पहचान की गई है। इस दौरान हुई 14 मौते के साथ ही कोरोना से होने वाली कुल मौते बढ़कर 13285 हो गई है। राज्य में इस दौरान 1858 मरीज डिस्चार्ज हुए है। जिनके साथ प्रदेश में कुल संक्रमितो की संख्या 9 लाख 84 हजार 950 जबकि अब छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 17275 हो गई है।
न्यायधानी में कोरोना की रफ्तार हुई कम..
न्यायधानी में गुरुवार को 16 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई। सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र में 9 संक्रमित मिले हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से 7 लोग कोविड की चपेट में आए हैं। नए मरीजों को मिलाकर कुल रोगियों की संख्या 64379 पर पहुंच गई है। जून के 10 दिन में 233 लोग संक्रमित हुए हैं। इधर दिनभर में 39 लोगों ने एक साथ कोरोना को हराया तो ठीक होने वालों के आंकड़े 62855 पर पहुंच गए। रिकवरी दर 97.63 फीसदी पर है। साथ ही गुरुवार को शहर के अस्पतालों में दो मरीजों की मृत्यु हुई। दोनों मरीज दूसरे जिले के निवासी थे। 24 घंटे में जिले के निवासी किसी भी मरीज की कोरोना से मृत्यु नहीं हुई। सिम्स में जीपीएम जिले के रहने वाले 26 वर्षीय युवक ने सिम्स में दम तोड़ा। अपोलो में इलाज के दौरान जांजगीर निवासी 40 साल के पुरुष की मृत्यु हुई है। अब तक जिले के 1542 लोगों ने दम तोड़ा है।
Advertisement
Advertisement