छत्तीशगढ़- केंद्र सरकार ने एक बार फिर देश भर के किसानों को राहत देते हुए खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में धान पर एमएसपी में ₹72 की बढ़ोतरी की गई है ।इसके साथ ही बाजरा पर एमएसपी 2250 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है।
सरकार ने फसल वर्ष 2021-22 के दौरान एमएसपी बढ़ाकर 1940 रुपए क्विंटल कर दिया है। इसके साथ ही खरीफ़ मौसम के अन्य फसलों के एमएसपी बढ़ाए गए हैं। धान खरीफ मौसम की प्रमुख फसल है। जिस की बुवाई दक्षिण पश्चिम मानसून की शुरुआत आने के साथ शुरू हो जाती है ।मौसम विभाग ने जून सितंबर अवधि में मॉनसून सामान्य रहने का अनुमान लगाया है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इससे किसानों को खरीफ मौसम में फसल की बुवाई को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
राजा मनीष मनसागर
Advertisement
Advertisement