बिलासपुर- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के पांच सौ स्वीकृत पदों को रेलवे समाप्त करने की तैयारी में हैं. रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को स्वीकृत पदों को सरेंडर करने का टारगेट दिया है. सभी जोन को मिलाकर 13 हजार 450 पद बोर्ड के इस फरमान के दायरे में आ रहे हैं. वहीं रेलवे के इस निर्णय से बिलासपुर जोन के 500 स्वीकृत पद खत्म होंगे. कोविड और लॉकडाउन की स्थिति के बीच रेलवे बोर्ड के इस फरमान के बाद रेलवे कर्मचारी यूनियन इसके विरोध में उतर गया है.दरअसल, रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के महाप्रबंधकों को आदेश जारी करते हुए वर्क स्टडीज के आधार पर पदों को सरेंडर करने का टारगेट दिया है. हालांकि पदों की सूची बोर्ड ने जारी नहीं की है. इसकी जिम्मेदारी सभी जोन को देते हुए ऐसे पदों का आंकलन करने और बोर्ड को जानकारी भेजने को कहा गया है. रेलवे के इस फरमान से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 500 और सभी जोनों को मिलाकर करीब 13 हजार 450 स्वीकृत पदों पर समाप्ति की तलवार लटक गई है.
Advertisement
Advertisement